April 13, 2025

पुंछ में शहीद हुए बीरेंद्र सिंह के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए जम्मू-कश्मीर ले जाया गया

0
पुंछ में शहीद हुए बीरेंद्र सिंह के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए जम्मू-कश्मीर ले जाया गया

थराली/नारायणबगड़। जम्मू कश्मीर के पुंछ के राजोरी में आतंकी हमले में शहीद हुए नारायणबगड़ विकास खंड के बमियाल गांव के मूल निवासी एवं 15 वीं गढ़वाल राइफल में नायक के पद पर तैनात बीरेंद्र सिंह के परिजनों को शहीद के दाह-संस्कार के लिए जम्मू-कश्मीर ले जाया गया है। माना जा रहा है कि शहीद का शव अधिक क्षत-विक्षत होने के कारण सेना के अनुरोध पर शहीद के भाई धीरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, देवेंद्र सिंह एवं मनमोहन सिंह सभी शहीद के भाई जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

शनिवार को थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक राजकुमार सिद्ववान के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की टीम बमियाल गांव पहुंची जहां पर टीम ने सेना के अनुरोध के संबंध में परिजनों को अवगत कराया जिस पर परिजन जम्मू-कश्मीर जाने के लिए तैयार हो गए। प्रशासन ने परिजनों को गौचर हवाई पट्टी तक पहुंचाया जहां से दोपहर 2.40 बजे एक हैलिकॉप्टर से परिजनों को देहरादून लेजाया गया। जहां से उन्हें जम्मू-कश्मीर लेजाया जाएगा।

शहीद की शहादत के बाद उसकी मां डुमली देवी एवं पत्नी शशि देवी शहादत की सूचना के बाद से ही बेसुध पड़े हैं वे लगातार बेहोश हो रहें हैं। वही शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने की अपेक्षा में बमियाल सहित आसपास के गांव के लोग सुबह ही बमियाल गांव में आ चुके थे किंतु जब प्रशासन ने शव को गांव में नही आने की जानकारी दी तों लोग परिजनों को सांत्वना दे कर अपने घरों को लौट पड़े।
 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *