April 6, 2025

फ्लोर टेस्ट में पास हुई चंपई सोरेन की सरकार, ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ के लगे नारे

0
फ्लोर टेस्ट में पास हुई चंपई सोरेन की सरकार, ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ के लगे नारे

रांची। झारखंड में नवगठित चंपई सोरेन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रमुख हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था और बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, राज्य के परिवहन मंत्री और झामुमो नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और 1 फरवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया। सोरेन के समर्थकों ने विधानसभा से बाहर निकलते ही ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ के नारें लगाए।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद वापस ED कार्यालय लाया गया। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, “फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था। हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। हमने उन्हें बताया था कि 43 ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और हमारे पास 47 विधायक हैं. आज वही बहुमत साबित हुआ।

झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की जीत है। सभी विधायक एकजुट थे और हेमंत सोरेन की चतुराई के कारण यह संभव हो गया। यहां असंभव संभव हो गया। जिन गैर-बीजेपी राज्यों को खतरा है वे सभी हेमंत सोरेन के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करेंगे। शिबू सोरेन के बेटे ने बहादुरी दिखाई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *