April 11, 2025

फेसबुक और  इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ लॉग आउट, डेढ़ घंटे तक यूजर रहे परेशान

0
फेसबुक और  इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ लॉग आउट, डेढ़ घंटे तक यूजर रहे परेशान

दिल्ली। जैसे ही यूजर ने अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया एप फेसबुक को ओपन किया, तो अकाउंट अचानक लॉग आउट हो गया। जिसे देखकर यूजर परेशान हो गए। ऐसा ही हाल इंस्टाग्राम का भी रहा। लगभग डेढ़ घंटे तक यूजर ने परेशानी को झेली और फिर अचानक ही लॉग इन करने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम खुल गया। फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर डेढ़ घंटे तक मोबाइल धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रात 8 बजकर 30 मिनट के लगभग जैसे ही यूजर ने फेसबुक खोला, तो उसका अकाउंट नहीं खुला। अचानक अकाउंट पर  लॉग आउट और सैशन एक्सपाइर्ड दिखने लगा। यूजर परेशान हो गए। लोग अपना फेसबुक पासवर्ड एंटर करने लगे, तब भी नहीं ओप हो पाया। लोगों ने फॉरगेट पासवर्ड भी करके देखा, तो ओटीपी आ गया, पर उसको डालने पर कोई भी प्रोसेस नहीं हो रहा था। ऐसा ही इंस्टाग्राम एप पर भी हुआ, यूजर वहां भी रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे। ऐसा होने पर यूजर ने तुरंत गूगल और यूट्यूब पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की परेशानी को सर्च किया।

यूजर ने व्हाट्सएप पर अपने मिलने जुलने वाले लोगों को मैसज कर परेशानी साझा की। आपस में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइबर अटैक हुआ है, यह दोनों का सर्वर डाउन हो गया है, दोनों क्रेश हो गए हैं, अकाउंट को हैक कर लिया है आदि चर्चा करने लगे। एक्स पर लोग मीम्स बनाकर पोस्ट करने लगे, जिसमें फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पैचकस, प्लास लेकर तार को सही करते हुए दिखाया गया है। लगभग डेढ़ घंटे की  परेशानी के बाद अचानक बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक ही चालू हो गया। तब कहीं जाकर यूजर के जान में जान आई और वे फिर से सोशल मीडिया पर लग गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *