April 8, 2025

पीएम मोदी ने गुजरात और असम में 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
पीएम मोदी ने गुजरात और असम में 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए असम और गुजरात में 1.25 लाख करोड़ रुपये के तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का शिलान्यास किया। ‘इंडिया टेकेड चिप्स फार विकसित भारत’ के कार्यक्रम में पीएम मोदी इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत गुजरात के धोलेरा, साणंद में दो सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू किए जाएंगे। असम के मोरीगांव में एक प्लांट की शुरुआत की जाएगी।

भारत में इन 3 यूनिट्स सेमीकंडक्टर का शिलान्यास 80 हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा। इन सेमीकंडक्टक परियोजनाओं के चलते 20,000 युवाओं को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए तहत डायरेक्ट नौकरियां और करीब 60,000 इनडायरेक्ट नौकरियां मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज का ये दिन ऐतिहासिक है आज हम इतिहास रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *