April 5, 2025

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

0
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर। कुपवाड़ा जिले के लोलाब के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दूसरी ओर, बांदीपोरा जिले के अलूसा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। इस मुठभेड़ में सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस, बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल हैं, और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

सुरक्षाबलों को चूंटवाड़ी इलाके में आतंकियों के संदिग्ध मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद, बांदीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ और 28 असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक आतंकी मारा गया। गोलीबारी में सेना और सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

इससे पहले रविवार को, श्रीनगर के संडे बाजार में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 12 लोग घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने टीआरसी के पास भीड़-भाड़ वाले बाजार में ग्रेनेड फेंका, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।

आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच सुरक्षा बल अपनी रणनीतियों को तेज कर रहे हैं, लेकिन इसने स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *