April 6, 2025

दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के चार युवकों की हुई मौत, एक गंभीर रुप से घायल 

0
दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के चार युवकों की हुई मौत, एक गंभीर रुप से घायल 

हरिद्वार घूमने आये थे हरियाणा से पांच युवक

टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के उड़े परखच्चे 

हरिद्वार। नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है, जिससे चारों ओर चहल- पहल देखने को मिल रही है, लेकिन इस बीच उत्तराखंड में सड़क हादसे भी लगातार बढ़ते दिख रहे है। वहीं खबर बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास की है, जहां हाईवे पर हरियाणा के युवकों की कार ट्रक से टकरा गई। इस दौरान चार युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल हो गया है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, देर रात हरियाणा से पांच युवक हरिद्वार घूमने आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठे केयर सिंह(35) पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य(38)पुत्र हवा सिंह, मनीष(36) पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दो को जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां प्रकाश(40) पुत्र रघुवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल महिपाल पुत्र घांसीराम को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है। मामले में थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि पांचों युवक एक ही गांव लिसाड़ी जिला रेवाड़ी, हरियाणा से थे। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *