April 6, 2025

आज से होने जा रहा विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज, पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स से भिड़ेगी आरसीबी

0
आज से होने जा रहा विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज, पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स से भिड़ेगी आरसीबी

नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सत्र का आगाज आज यानी शुक्रवार, 14 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल होंगी। पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन चार शहरों में होगा। इनमें बड़ौदा, बंगलूरू, मुंबई और लखनऊ शामिल हैं। सीजन का पहला मैच गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन आरसीबी ने खिताब जीतकर अपने फैंस को खुशियों की सौगात दी थी, उम्मीद है कि इस सीजन भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे
इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल हैं। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार किसी भी दिन डबल हेडर नहीं होगा यानी एक भी दिन दो मैच नहीं खेले जाएंगे।

मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस सात बजे होगा।

किस टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे महिला प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबले?
महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर इस टूर्नामेंट के मुकाबले देख सकते हैं।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
महिला प्रीमियर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed