मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ की सिनेमाघरों में रफ्तार हुई धीमी, लाखों में सिमट रही कमाई

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ ने विवादों और विरोध के बीच 100 करोड़ रुपये की दहलीज सफलतापूर्वक छू ली है। मगर, लगता है कि 100 करोड़ी बनने के बाद इसके कदम अचानक से धीमे पड़ गए हैं। जानते हैं 14वें दिन इस फिल्म ने कितना कारोबार किया?
पहले हफ्ते शानदार रहा कलेक्शन
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ साल 2019 में आई फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। 27 मार्च को रिलीज हुई ‘एल 2 एम्पुरान’ ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते फिल्म ने अच्छा कारोबार किया। पहले हफ्ते में इस फिल्म की टोटल कमाई 88.25 करोड़ रुपये रही।
लाखों में सिमटी कमाई
‘एल 2 एम्पुरान’ दूसरे हफ्ते में औसत प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को 13वें दिन इस फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद यह फिल्म अब लाखों में सिमटती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 14वें दिन इस फिल्म ने 70 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया। इसका टोटल नेट कलेक्शन 101.9 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘जाट’ बनेगी ‘एल 2 एम्पुरान’ के लिए चुनौती?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘एल 2 एम्पुरान’ 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस हिसाब से फिल्म की कमाई काफी सुस्त हो चुकी है। फिलहाल इसके सामने ‘छावा’ टिकी है। वहीं सिनेमाघरों में सनी देओल की ‘जाट’ आ गई है, जिसका असर फिल्म के कारोबार पर पड़ सकता है।
ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा
‘एल 2 एम्पुरान’ का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। साथ ही उन्होंने इसमें अहम भूमिका भी निभाई है। फिल्म में टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे कई कलाकार हैं।
(साभार)