April 29, 2025

भारत विरोधी बयानों के चलते पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ अकाउंट भारत में प्रतिबंधित

0
भारत विरोधी बयानों के चलते पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ अकाउंट भारत में प्रतिबंधित

भारत की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा मानते हुए उठाया गया यह कदम

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।ख्वाजा आसिफ ने हमले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिनमें भारत के खिलाफ ज़हर उगला गया था। उनके बयानों को भारत की सुरक्षा और एकता के लिए खतरनाक मानते हुए यह कदम उठाया गया।

ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में भारत के संभावित सैन्य हमले की आशंका को भी स्वीकार किया था, जिससे भारत-पाक संबंधों में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। उनके बयान न केवल भड़काऊ थे, बल्कि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं को फैलाने वाले भी माने गए। भारत सरकार और संबंधित एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसके बाद यह प्रतिबंध लगाया गया।

आसिफ ने सोमवार को कहा था कि भारत की तरफ से हमला तय है और यह करीब है। भारत के हमले के खतरे को देखते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा था, ‘हमने अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है, क्योंकि भारत की तरफ से हमला निश्चित है। इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे और यह फैसले लिए जा रहे हैं।’

इस बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई। ख्वाजा ने हाल ही में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें धन मुहैया कराने की बात कबूल की थी। उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में स्वीकार किया था कि उनके मुल्क ने वर्षों से आतंकवाद का समर्थन किया। भारत ने इसे लेकर ही पड़ोसी मुल्क से कड़े सवाल किए और उसका वैश्विक मंच पर उसका नापाक चेहरा उजागर किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा कि यह कबूलनामा चौंकाने वाला नहीं था। इसने पाकिस्तान को एक दुष्ट देश के रूप में उजागर किया है। ऐक ऐसा मुल्क, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

इससे पहले बीते दिन भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के लिए भारत ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर कड़ी कार्रवाई की थी। कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया, उनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोण्ब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *