April 19, 2025

आतंकियों ने सेना के वाहन को बनाया निशाना, कई बार की राउंड फायरिंग

0
आतंकियों ने सेना के वाहन को बनाया निशाना, कई बार की राउंड फायरिंग

सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर चला रहे तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर। अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया और कई राउंड फायरिंग की। सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिक जानकारी का इंतजार है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। फायरिंग करने वाले दहशतगर्दों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। आतंकी एक स्थानीय मंदिर के आसपास छिपे हो सकते हैं।

हमले के बाद बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम मिलकर तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है। जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह करीब सात बजे यह हमला हुआ। अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन से चार आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *